ग्राम सिनोर, नौरासाई तथा लहार सिविल न्यायालय की शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण,मौके पर खड़ी फसल को किया जप्त।

जिले में भू-माफिया के विरुद्ध सतत् रुप से कार्यवाही जारी।
ग्राम सिनोर, नौरासाई तथा लहार सिविल न्यायालय की शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण,मौके पर खड़ी फसल को किया जप्त।
अतिक्रमण करने पर जुर्माना तथा जेल भेजने की होगी कार्रवाई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में भू-माफिया के विरुद्ध सतत् रुप से कार्यवाही जारी है।
विभिन्न स्थलों में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर उपयोग किये जाने पर राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया।
भिण्ड जिले के ग्राम सिनोर तहसील मौ, ग्राम नौरासाई भारौली खुर्द तहसील मेहगांव में शासकीय भूमि पर खडी फसल जब्ती की कार्यवाही कर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
इसी प्रकार एसडीएम लहार विजय सिंह यादव के निर्देश पर मौजा लहार में सिविल न्यायालय की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 5658 /2 रकवा 1.515 हे. पर सरसों की फसल जप्त कर बेदखल किया गया। विगत दिनों में सिविल न्यायालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में अभियोजन कक्ष एवं न्यायालय के आवास हेतु शासकीय भूमि पर फसल बोकर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसे मुक्त कराया गया। शेष गेहूं की हरी फसल हल्का पटवारी एवं नायब नाजिर को जप्त कर सुपुर्दगी में दी गई।
राजस्व विभाग द्वारा भू माफियाओं पर कार्रवाई निरंतर जारी है साथ ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा तथा जेल भेजने की कार्रवाई भी की जायेगी।




