No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को व्यापार मण्डल धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती मीना शर्मा सदस्य जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग एवं विशेष अतिथि रेवती रमन मिश्रा सदस्य जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग उपस्थित रहे। जिन्होंने आयोग की कार्य प्रणाली तथा आम नागरिकों को अपने अधिकार किस प्रकार उपयोग किए जाएं तथा दिन-प्रतिदिन वस्तु क्रय करने एवं सेवा लेने में रखी जाने वाले सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय ने विभाग से संबंधित जानकारी एवं बीआईएस एप संबंध में, नाप-तौल निरीक्षक श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने नाप-तौल यंत्र के संबंध में, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने खाद्य पदार्थों के संबंध में अवगत कराया गया। इसी प्रकार सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित तकनीकी एवं ज्ञानवर्धक जानकारी आम नागरिकों को विस्तार से बताई। कार्यक्रम में सुनील दुबे ने भी आम नागरिकों को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि किसी विके्रता द्वारा बिल न देने पर दो स्वतंत्र गवाह से शपथ-पत्र लगाकर इसकी शिकायत/ बाद उपभोक्ता संरक्षण आयोग में दर्ज कराई जा सकती है।
विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पैट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी एसोशिएशन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नापतौल विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया एवं उसकी रोचक जानकारी आम नागरिकों को प्रेक्टिकल करके भी बताई गई। कार्यक्रम में एलआईसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामबिहारी सिंह तोमर, सुनील मुदगल एवं डीपीएमयू सौरभ जैन द्वारा की गई।

a

Related Articles

Back to top button