No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भिंड के आह्वान पर सभी शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक का सर्किट हाउस में हुआ आयोजन।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भिंड के आह्वान पर सभी शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन सर्किट हाउस भिंड पर किया गया जिसमें जिले पर एरियर भुगतान एवं क्रमोन्नत प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर से मिलकर मांग रखने की वात तय की गई।
शिक्षक संघ ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा १६ माह पूर्व सातवें वेतन मान की तीसरी किस्त के एक माह में भुगतान के आदेश किए गए थे पर भिड जिला में तीन तीन वार जीला शिक्षा कार्यालय से आदेश जारी होने के वाद संवंधित संकुल प्राचार्यों द्वारा उक्त प्रकिया पूरी नहीं की गई है। दूसरी ओर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी क्रमोन्नत सूची में आधे से अधिक ज्यादा फाइलों को कार्यवाही में सामिल ही नहीं किया गया।पूरे के पूरे संकुल की फ़ाइलों ही क्रमोन्नत प्रक्रिया में सामिल नहीं किया गया जिससे संवंधित शिक्षको के मन में भारी असंतोष है।आज हुए बैठक में जिला भर से आये शिक्षको ने सर्व सम्मति से एरियर भुगतान ओर क्रमोन्नत प्रक्रिया को सही से पूरा करने के लिए कलेक्टर से मिलकर इस संवंध में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग का निश्चय किया ‌
बैठक में पुरानी पेंशन संघ मध्यप्रदेश कांग्रेस शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गिरिराज भदौरिया अशोक चोहान सहित संगठन के अवधेश तोमर, रविन्द्र चोहान, राजकिशोर शाक्य , रजनी अहिरवार,राषपति ओझा, दिग्विजय लोधी, शिशुपाल कुशवाह,साकेत तिवारी,गगन भदोरिया, सहित लगभग १००पदाधिकारियो उपस्थिति रहें।
जिन्होंने आगामी माह
बहुत जल्द कलेक्टर कार्यालय धरना /ज्ञापन कार्यक्रम।
विधानसभा प्रतिनिधि निवास पर ज्ञापन मांग कार्यक्रम भी रखने का निश्चय लिया।
आनंद सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भिंड

a

Related Articles

Back to top button