मुख्यमंत्री के दंदरौआ धाम में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मंत्री राकेश शुक्ला ने अधिकारियों की बैठक ली।

मुख्यमंत्री के दंदरौआ धाम में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मंत्री राकेश शुक्ला ने अधिकारियों की बैठक ली।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में मा. मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक दंदरौआ धाम परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर संत रामदास महाराज, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दंदरौआ धाम में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा।
उन्होंने हैलीपेड व्यवस्था, गर्मी को देखते के हुए पेय जल की उचित व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन मार्ग सुदृढ़ीकरण सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आवश्यक सुझाव लिए गए, जिसमें सरपंच श्री दर्शन सिंह ने कहा कि आस-पास के सभी मार्गों पर हुए गड्ढों को भरवा दिया जाए और गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पेयजल की व्यवस्था की जाए।
*चिन्हित स्थल का किया निरीक्षण*
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में मा. मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर संत रामदास महाराज, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।




