ताजा ख़बरेंदेश
चंबल भदावर क्वारी गांव के अप्रतिम का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन, रानी पक्षालिका विधायक ने दीं शुभकामनाएं।
चंबल भदावर क्वारी गांव के अप्रतिम का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन, रानी पक्षालिका विधायक ने दीं शुभकामनाएं।
चंबल भदावर क्षेत्र के प्रतिभाशाली बेटे अप्रतिम का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन, होने पर रानी पक्षालिका भाजपा विधायक वाह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है। अप्रतिम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय स्तर पर क्वारी गांव, बल्कि चंबल-भदावर अंचल का नाम भी गौरव से आलोकित किया है।




