आयुष मेले में मरीजों को परामर्श के साथ मिली दवाएं
आयुष विभाग भिण्ड द्वारा खण्ड स्तरीय आयुष मेले आयोजित

भिण्ड। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा ब्लॉक लहार में शा. प्रामावि लोधियन का पुरा मसेरन एवं ब्लॉक गोहद में शा. उमावि सर्वा तथा रौन में शा. बालक प्राथमिक विद्यालय गौरई में खण्ड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया।
आयुष मेलों में आमजन को आयुष विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे देवारण्य योजना, वैद्य आपके द्वार, आयुष क्योर ऐप, योग से निरोग, एचडब्ल्यूसी हर्बल गार्डन अमृत योजना, स्वर्ण प्राशन मिलेट्स के व्यंजन जो स्वास्थ्य के लिए लाभदाई होते हैं उनका प्रदर्शन किया गया। विभिन्न संचारी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु योजनाओं का विवरण दिया गया तथा मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु रितुचर्या, दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई एवं आयुष विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही इन आयुष मेलों में विभिन्न योग प्रशिक्षकों द्वारा मप्र शासन के एकात्म अभियान के तहत लोगों को योग भी कराया गया एवं 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए जुडऩे हेतु प्रेरित भी किया गया। आए हुए लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के औषधि पौधे नीम, तुलसी, पत्थरचट्टा, अर्जुन आदि का वितरण भी नि:शुल्क किया गया तथा जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। उनकी विभिन्न व्याधियों जैसे आमवात, संधिवात, प्रदर रोग, रक्ताल्पता, मासिक धर्म संबंधी विकार, वातरोग, उदर संबंधी विकार जैसे ग्रहणी, अर्श, लीवर के विकार, कास, खांसी, अस्थमा, विभिन्न प्रकार के चर्म रोग एलर्जी, शिरोविकार माइग्रेन, बच्चों की कमजोरी, कुपोषण आदि के लिए उनको आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियां भी उपलब्ध कराई गई।




