No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड। मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एसपी मनीष खत्री, एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी, शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में संपूर्ण जिले में मस्जिदों के पास साफ सफाई, पानी के टेंकर व्यवस्था, संपूर्ण जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई एवं कर्बला में विशेषकर लाईट की व्यवस्था, जुलूस के समय रास्तों पर आवारा पशुओं को रोकने के लिए नगर पालिका कर्मचारी जुलूस मार्ग में तैनात रहने, ताजियों के जुलूस के समय जुलूस के आगे पीछे फायर बिग्रेड की गाड़ी की व्यवस्था, जुलूस के रास्ते पर जलभराव, कीचड़ होने की स्थिती में गिट्टी मुरम डलवाने, जुलूस के दौरान बिजली के तारों को ऊंचा करने, ताजियों निकलने के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इस हेतु रास्ते में पडऩे वाले बड़े पेड़ों की टहनी को छटवाने निर्देश दिए गए। बैठक में मुहर्रम त्यौहार शांति एवं सदभाव से मनाए जाने हेतु गणमान्य नागरिकों ने सुझाव दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन देते हुए उपस्थित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा मोहर्रम के त्यौहार को शांति एवं सदभाव पूर्ण रूप से अपने परिवार के साथ मनाए जाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएंं। सार्वजनिक रूप से शांति पूर्वक जुलूस निकालना है। आपसी भाईचारा से मोहर्रम त्यौहार मनाया जाए, एक दूसरे से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा, हर जगह पुलिस की पैनी नजर रहेगी, असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button