कलेक्टर भिण्ड ने लहार कॉलेज के प्राचार्य को कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर किया नोटिस जारी।

कलेक्टर भिण्ड ने लहार कॉलेज के प्राचार्य को कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर किया नोटिस जारी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य शासकीय डिग्री कॉलेज, लहार कमलेश कपूर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने नोटिस जारी कर कहा है कि तहसीलदार लहार द्वारा दिनांक 03 अप्रैल 2024 को दोपहर 12.15 बजे शासकीय डिग्री कॉलेज, लहार का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के समय प्राचार्य कालेज में अनुपस्थित पाये गये, कॉलेज के समय में उपस्थित होना चाहिये था। यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक है।
आपका उक्त कृत्य म०प्र सिविल सेवा (आचरण) नियम का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है।
अतः इस संबंध में आप अपना जबाव नोटिस प्राप्ति से 03 दिवस में प्रस्तुत करें ।
अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।




