No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रमोद चौधरी ने अपने जन्म दिवस के मौके पर क्षेत्र की 11 कन्याओं के कन्यादान करने का लिया संकल्प।

कांग्रेस नेता चौधरी के उत्साहित समर्थकों पार्टी कार्यकर्ता इष्ट मित्रों द्वारा धूमधाम से मनाया गया 44 व जन्मदिन।
क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के लिए मेरा अंग अंग न्योछावर चौधरी।
प्रमोद चौधरी ने अपने जन्म दिवस के मौके पर क्षेत्र की 11 कन्याओं के कन्यादान करने का लिया संकल्प।
एक दिव्यांग को ट्राई स्किल हेतु नगद राशि की प्रदान।

भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में अल्प समय में ही अच्छी खासी ख्याति प्राप्त करने वाले प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रमोद चौधरी के आज 44 में जन्म दिवस को उनके उत्साहित समर्थकों पार्टी कार्यकर्ताओं ईस्ट मित्रों द्वारा ग्वालियर से लेकर गोरमी तक भव्य तरीके से मनाया गया इस दौरान चौधरी समर्थकों द्वारा अपने प्रिय नेता का फूल मालाओं ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ केके काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
मालूम हो कि केश्री चौधरी आज मंगलवार को सुबह ही अपने निज निवास ग्वालियर से 9:00 बजे सर्वप्रथम दीनदयाल नगर स्थित दंदरौआ धाम मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर अपने विधानसभा क्षेत्र मेंह गांव की ओर काफिले के साथ रवाना हुए जिस दौरान श्री चौधरी का लक्ष्मणगढ़ टोल प्लाजा गोहद चौराहा मौ रोड गोहद मौ अमायन के अलावा दंदरौआ धाम आश्रम मेहगांव पर महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में चौधरी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विशेष पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात चौधरी का काफिला मेहगांव की ओर रवाना हुआ जहां शिव शक्ति गार्डन पर अपने प्रिय नेता के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए बैठे इंतजार कर रहे बड़ी संख्या में युवा आमजन के द्वारा अपने प्रिय नेता को फूलमालाओं ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ स्वागत करते हुए केक काटा गया इसके बाद देर रात चौधरी का काफिला गोरमी की तरफ रवाना हुआ जहां सुबह 11:00 बजे से ही इंतजार में उपस्थित बड़ी संख्या में जनसमूह समर्थकों का हुजूम चौधरी के काफिले के पहुंचते ही प्रमोद भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और केके काटकर अपनी खुशी का इजहार किया
*11 कन्याओं का करेंगे कन्यादान*
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रमोद चौधरी ने आज अपने 44 में जन्म दिवस के मौके पर मेहगांव शिवशक्ति गार्डन में आयोजित जन्मदिन समारोह में भावुक होते हुए कहा है कि मैं हगांव विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और आज मैंने अपने परिजनों में जो उत्साह और उमंगता जोश खरोष देखा है जिससे मैं अत्यधिक अभिभूत हुआ और मैं आज अपने इस जन्मदिन के अवसर पर यह संकल्प लेता हूं कि मैं क्षेत्र की उन 11 गरीब परिवार बेटियों का कन्यादान स्वयं के खर्चे पर करूंगा
*विकलांग को ट्राई स्किल के लिए नगद राशि*
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी द्वारा आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्र से बधाई देने आए एक विकलांग को चलने फिरने हेतु काफी परेशानी को देखते हुए अपनी जेब से नगद राशि उसे ड्राई स्किल खरीदने हेतु भेंट की
*इसीलिए क्षेत्र की जनता देखना चाहती है विधायक के रूप में*
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी की क्षेत्र के प्रति लगन सहनशीलता ब सहज सरलता के चलते ही अल्प समय में क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के दिलों पर राज करने वाले पहले नेता के रूप में उभरते जा रहे हैं और उनकी इसी सहजता के चलते मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की आवाम उन्हें अपना अगले विधायक के रूप में देखना चाहती है
*चौधरी ने दी सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं*
मेहगांव आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जन-जन से मुलाकात कर रहे कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को दीप उत्सव दीपावली की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से सभी के लिए मंगल कामनाएं एवं खुशहाल जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
*ग्वालियर से भिंड तक होर्डिंग बैनर*
आज मंगलवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के जन जन प्रिय ब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री प्रमोद चौधरी के 44 में जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों और इष्ट मित्रों द्वारा ग्वालियर से लेकर भिंड गोरमी मेहगांव गोहद मालनपुर दीनदयाल नगर अमायन मौ क्षेत्र के मुख्य मार्गो सहित मुख्य स्थान पर चौधरी के 44 में जन्मदिवस के मौके पर उनके स्वागत में बधाई एवं स्वागत के तमाम स्वागत द्वार वोटिंग बैनर पोस्टर उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह लगाए गए थे

a

Related Articles

Back to top button