अपराध
भाजपा मंडल अध्यक्ष के ताऊ की हत्या की परिजनों ने जताई आशंका, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के ताऊ की हत्या की परिजनों ने जताई आशंका, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ढोंचरा गांव का जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर के ताऊ सत्तोले राठौर जोकि बीहड़ में बकरी चराने के लिए घर से दोपहर निकले थे जब देर शाम घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा उनकी तलाश की गई तो उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, हाथ पीछे की ओर बंधे थे गले में साफी का फंदा डला था, परिजनों ने इसकी सूचना ऊमरी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमरी श्याम सिंह राठौर ने बताया कि उनकी हत्या की गई है,जबकि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट
विजुअल।




