अज्ञात वाहन की टक्कर से पार्षद पुत्र की मौत

भिण्ड। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत टेढी पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने पार्षद पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम लगभग छह बजे की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.10 की पार्षद शांति पत्नी अशोक कुमार जैन के पुत्र सनत कुमार जैन उम्र 50 वर्ष किसी काम के सिलसिले में शुक्रवार की शाम को घर से अपनी मोटर साइकिल से भिण्ड जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूर ही निकले थे तभी टेढी पुलिया के समीप किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। तभी किसी राह चलते व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस व परिवार के लोग पहुंचे। तभी परिवारजनों ने सनत कुमार जैन को गंभीर हालत में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने हालत को देखते ही ग्वालियर को रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सनत कुमार जैन की मृत्यु हो गई।




