No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

स्वास्थ्य विभाग में 40 वर्षों की सेवा के पश्चात आसाराम त्यागी हुए सेवा निवृत्त।

स्वास्थ्य विभाग में 40 वर्षों की सेवा के पश्चात आसाराम त्यागी हुए सेवा निवृत्त।

मेहगांव / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव में कनाथर निवासी आसाराम त्यागी स्वास्थ्य विभाग में अपनी 40 वर्षों की सेवा के पश्चात आज सेवा निवृत्त हुये। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव के द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष शर्मा ने बताया की आसाराम त्यागी जी लम्बे समय से मेहगांव अस्पताल में पदस्थ रहे उन्होंने सदैव अपने कार्यकाल में मरीजों की मदद और दवा उपचार में कभी कोई कसर नही छोड़ी। वहीं गरीब, मजदूर, किसानों के इलाज, एक्सीडेंटल घायलों के इलाज के लिये वह आधी रात को भी हॉस्पिटल में उपस्थित हो जाते है। उन्होंने कभी भी ड्यूटी के लिये समय नही देखा। डॉ त्यागी जी का निवास हॉस्पिटल के ठीक पीछे ही था जिसमें किसी भी आपात स्थिति में वह छण भर में हॉस्पिटल में उपस्थित रहते थे, डॉ शिवेंद्र सिंह डॉ गिरजेश वरैया डॉ निकता डॉ कवि प्रकाश पांडे डॉ किरण शर्मा डॉ प्रेम सिंह गुर्जर डॉ संजय शर्मा श्रीकृष्ण नरवरिया राजू चौधरी स्याम शर्मा प्रदीप श्रीवास्तव राजेन्द्र ओझा आदि लोगो ने उनके मिलनसार स्वभाव, हॉस्पिटल स्टाफ के साथ पारिवारिक व्यवहार के लिये उन्हें याद किया और उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी इस दौरान आसाराम त्यागी जी ने अपने सभी हॉस्पिटल के सहकर्मियों सहित शुभ चिंतकों का आभार व्यक्त किया।

a

Related Articles

Back to top button