No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

चुनाव को लेकर लहार पुलिस पूरी तरह अलर्ट।   

चुनाव को लेकर लहार पुलिस पूरी तरह अलर्ट।
पुलिस अधीक्षक ड्रॉ असित यादव के निर्देशन पर अंतरराजजीय नाका रूरी पर बनाया चेक पोस्ट।

अंतरराजजीय नाका रूरी पर थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र शर्मा , उप निरीक्षक ध्यानेंद्र, प्रधान आर सुनील शर्मा , आर राज भारद्वाज व अन्य बल के साथ यूपी के बॉर्डर पर चेकिंग प्रारंभ की।एडीएम एल के पांडेय तहसीलदार उदय सिंह द्वारा भी नाके पर विजिट कर वयवस्थाओ को देखा।आने जाने वालों, मादक पदार्थो ,अवैध हथियार की स्मगलिंग करने वालों, वाहन चोरों पर रखी जावेगी नजर ।प्रशासन और पुलिस के समन्वय से चलेगी चेकिंग।

a

Related Articles

Back to top button