पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस लाइन जिला मुरैना में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस लाइन जिला मुरैना में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है, उक्त समर कैंप के दौरान बच्चों को बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा प्रेरित।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के बच्चों के सर्वागीण विकास एवं मनोरंजन के लिए विशेष समर कैंप पुलिस लाइन मुरैना में दिनांक 15.05.2024 से आयोजित किया जा रहा हैं। समर कैंप में पुलिस परिवार के लगभग 150 बच्चे भाग ले रहे हैं जिन्हें विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह कैम्प पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चा हेतु निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमे बच्चों के द्वारा बढ-चढकर भाग लिया जा रहा है।
उक्त समर कैंप में खेल विभाग से समन्वय स्थापित कर विभिन्न प्रकार की खेल कूद गतिविधियां आयोजित की जा रही है सभी गतिविधियों का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है, बच्चो द्वारा टेनिस, बेडमिंटन, बालीवॉल, फुटवॉल, ताइक्वांडो, हॉकी, एथलेटिक्स, योगा आदि खेलो में रुचिपूर्वक भाग लिया जा रहा है, खेला के अतिरिक्त बच्चो के मानसिक एवं कौशल विकास हेतु अन्य गतिविधियां भी इस समर कैम्प में आयोजित की जा रही है, बच्चा के द्वारा नृत्य, संगीत, चित्रकला आदि कलाओं में भाग लिया जा रहा है, जिससे बच्चा की मानसिक कुशलता के साथ आत्मविश्वास, सामाजिक कौशल तथा रचनात्मकता का विकास हो सकेगा, चित्रकला के संबध में पुलिस लाईन कान्फ्रेस हॉल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी कुछ दिवस पूर्व किया गया था। उक्त समर कैम्प मे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लगभग 78 बच्चो द्वारा भाग लिया गया, समर कैम्प मे आने वाले बच्चो को प्रतिदिन प्रातः खेल विभाग के सहयोग से स्वल्पाहार उपलब्ध कराया जाता है समर कैम्प का समापन जून माह के द्वितीय सप्ताह में होना प्रस्तावित है ।




