ताजा ख़बरें
सगरा ताल मंदिर परिसर के तालाब किनारे कछवाह घार विकास सुधार समिति ने ट्री गार्ड सहित लगाए पौधे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण।
सगरा ताल मंदिर परिसर के तालाब किनारे कछवाह घार विकास सुधार समिति ने ट्री गार्ड सहित लगाए पौधे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जा रहा है वृक्षारोपण। भिंड जिले के सगरा ताल मंदिर परिसर के तालाब के किनारे पीपल,नीम, अशोक के पौधा कछवाह घार समिति के द्धारा ट्री गार्ड सहित लगाए गए। गोविंद राजावत ने बताया कि भीषण गर्मी से बचने एवं वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है उन्होंने बताया कि ट्री गार्ड सहित पेड़ पौधा लगाने का काम अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी व सगरा के ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।




