आगामी नवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों को लेकर थाना लहार में शांति समिति की बैठक संपन्न।

आगामी नवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों को लेकर थाना लहार में शांति समिति की बैठक संपन्न।
नवदुर्गा (नवरात्रि), दशहरा पर्व पर कानून व्यवस्था को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में एवं लहार एसडीओपी के मार्गदर्शन में आगामी नवदुर्गा (नवरात्रि), दशहरा पर्व पर कानून व्यवस्था को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीओपी लहार, थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नवरात्रि पर होने वाले आयोजनों तथा दशहरा पर्व पर रावण के पुतलों के दहन पर रखने वाली सतर्कताओ के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, लहार में हुई शांति समिति की बैठक में संतजन, व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी एवं आमजन मौजूद रहे, यहां पर बता दें कि लहार कस्बे में सैंकड़ों स्थानों पर पंडालों में विराजेंगी मां इसके अलावा दशहरा पर भाटनताल में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतला दहन कार्यक्रम भी होगा जिसमें आतिशबाजी का भी विशेष प्रोग्राम आयोजित होगा।




