दंदरौआ धाम पर भिंड जिले के 200 से अधिक सरपंच एवं सचिव तथा जी आर एस (ग्राम रोजगार सहायकों) की हुई संयुक्त बैठक।

दंदरौआ धाम पर भिंड जिले के 245 सरपंच एवं सचिव तथा जी आर एस (ग्राम रोजगार सहायकों) की संयुक्त बैठक हुई बैठक। दोपहर 12:30को से शाम चार बजे तक चली सयुक्त बैठक में सरपंच और सचिव का जीआर एस ने एक मत होकर पंचायतों में आ रही समस्याओं पर विचार कर आगामी 14-11-24 को दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री के नाम भिंड कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगें रखेंगे।
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि उनकी मागें पूरी नहीं होती है तो दिनांक 20.11.24 को सरपंच अपनी अपनी पंचायतों के पंचायत भवन का ताला बंद कर हड़ताल पर जायेंगे, इसी के साथ सचिव एवं जीआरएस भी हड़ताल का समर्थन करेंगे। बैठक में मौजूद सभी सरपंचों ने खड़े होकर दंदरौआ धाम पर शपथ ली कि सभी लोग लिये गये निर्णयों का पालन करेंगे। बैठक को जिला अध्यक्ष सरपंच संघ मुरारी सिंह तोमर, सचिव संगठन के अध्यक्ष रविकांत दीक्षित,राजेश भदौरिया जी आर- ए. संगठन अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने संबोधित किया। संचालन सरपंच संघ के महामंत्री सत्यभान सिंह ने किया।




