गोलीमार कर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गोलीमार कर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भिंड की सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, दरअसल 19 नवंबर को फरियादी अजयपाल सिंह ने रिपोर्ट कराई कि अभिषेक भदौरिया, जितेद्र भदौरिया एवं अंकित भदौरिया द्वारा रास्ते के पुराने विवाद को लेकर अभिषेक भदौरिया ने अपनी 315 बोर की लायसेसी बंदूक से परिमाल सिहं भदौरिया को गाली मार दी जिससे परिमाल सिहं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और आरोपीगण मौके से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।
*मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा!* वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने मुखविर की सूचना पर आरोपियों को सुरपुरा मोड अटेर रोड से दोनों आरोपियों की घेराबन्दी कर पकड लिया,एक आरोपी के कब्जे से 315 बोर की लायसेसी बन्दूक भी जप्त कर ली।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




