ताजा ख़बरें
“युवा दिवस’’ के उलक्ष्य में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन आज।

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ’’युवा दिवस’’ के उलक्ष्य में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी 2025 को शा.सीएम राइज उमावि क्र.- 2 भिण्ड के मैदान में प्रातः9 बजे से प्रातः10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।




