No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लाड़ली बहना योजना में आधार समग्र ई-केवायसी करवाने में राहुल कर रहे महिलाओं की मदद

भिण्ड। महिला एवं बालविकास विभाग मप्र शासन की महती नवीन योजना लाड़ली बहना योजना हेतु आधार एवं समग्र आईडी के साथ लिंक होना आवश्यक है, जिस हेतु शासन स्तर पर प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय वार्डों में ई-केवायसी के लिए पीडीएस दुकानों पर करवाना सुनिश्चित है। इसकी क्रम में मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत सीएम फैलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में भिण्ड विकास खण्ड के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र राहुल राजपूत ने नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.26, 27 एवं 28 की महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रावधान है कि विवाहित महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वह आयकर दाता ना हों, उसकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक ना हो एवं वह पांच एकड़ से अधिक भूमि की भूस्वामी ना हो। लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आवश्यक दस्तावेजों में केवल आधार कार्ड एवं समग्र आईडी एवं बैक खाता होना आवश्यक है, जिसमें आधार एवं डीबीटी लिंक होना जरूरी है। इस योजना में पात्र महिलाओं को जून 2023 से एक हजार रुपए की मासिक राशि प्रदान की जाएगी। राजपूत के द्वारा वार्ड क्र.27 के कार्यालय पर ई-केवायसी कार्य किया एवं योजना की जानकारी और महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

a

Related Articles

Back to top button