No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीसी रोड बनने से वार्डवासियों को मिलेंगी सुविधाएं : संजीव सिंह

विधायक ने महावीर नगर में सीसी रोड का किया शिलान्यास

भिण्ड। शहर के वार्ड क्र.11 महावीर नगर में 56 लाख से अधिक की लागत से निर्मित होने जा रहे मुनीम कुशवाह वाली गली में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य का शुक्रवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि संबंधित ठेकेदार निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखे, ताकि वार्ड क्र.11 के लोगों को लंबे समय तक इन सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सके। निर्माण के बाद सीसी रोड से वहां के रहने वाले लोगों को सुविधा होगी तथा बारिश के दिनों में वर्षा से होने वाले कीचड़ आदि से निजात मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने वार्ड में भ्रमण कर अपनी लाड़ली बहनों एवं वार्डवासियों की समस्याओं को सुना एवं तत्काल मौके पर ही निराकरण किया। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह, युवा नेता जयंत किरार, पार्षद भूरे यादव, स्थानीय पार्षद संदीप शाक्य, कौशलेन्द्र सिंह कुशवाह, नीलेश बिल्हाटिया, वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

a

Related Articles

Back to top button