ताजा ख़बरें
नववर्ष पर कछवाह घार समिति द्वारा सगरा ताल राम जानकी मंदिर पर संतों, चौधरियों व सरपंचो का हुआ सम्मान।

नववर्ष पर कछवाह घार समिति द्वारा सगरा ताल राम जानकी मंदिर पर संतों, चौधरियों व सरपंचो का हुआ सम्मान।
भिंड जिले में भी विक्रम संवत 2082 के साथ नव वर्ष का आगमन हुआ है, जिले में जगह जगह कई कार्यक्रम आयोजित हैं, भिंड जिले के सगरा ताल राम जानकी मंदिर पर भी कछवाह घार समिति के द्वारा संतों के सम्मान के साथ क्षेत्र के चौधरियों एवं सरपंचों का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 मोहनानंद महाराज, संत कुंजबिहारी दास जमवाय माता मंदिर के अलावा भूतपूर्व सैनिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




