ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री का भिंड एक दिवसीय द्वौरा आज 6 मार्च को,सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद

मुख्यमंत्री का भिंड एक दिवसीय द्वौरा आज 6 मार्च को।सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद -एसपी।
भिंड के अलावा बाहर से भी फोर्स की होगी तैनाती।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 6 मार्च को भिंड एक दिवसीय द्वौरा है जिसको लेकर एसपी डॉ असित यादव ने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था चाक चौबंद की गई है हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से भी फोर्स की मंगाया है, साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी के निर्देशन में यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव ने भिंड शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




