No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

शासकीय योजनाओं में फिनो (FINO) बैंक के खाते रहेंगे प्रतिबंधित – कलेक्टर।

शासकीय योजनाओं में फिनो (FINO) बैंक के खाते रहेंगे प्रतिबंधित – कलेक्टर।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय योजनाओं में फिनो (FINO) बैंक के खातों पर प्रतिबंधित लगा दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि भिण्ड जिले में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खुलवाकर शासन की योजनाओ का लाभ लेने के मामले सामने आए हैं।
जिला भिण्ड के समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया जाता है कि शासकीय योजनाओं में फिनो (FINO) बैंक के खाते प्रतिबंधित रहेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

a

Related Articles

Back to top button