विधायक ने 2 गांवों को दी लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात।
विधायक ने 2 गांवों को दी लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात।

विधायक संजीव सिंह ने 1करोड़ 24 की लागत से बनने वाली गुसींग से सीता की गढ़ी एवं पेवली गांव के ग्रामीणों को दी कई सौगातें।
भिंड विधायक संजीव सिंह ने गुसींग एवं सीता की गढ़ी गांव के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। विधायक संजीव सिंह ने 1करोड़ 24 लाख से बनने वाली सड़क का किया भूमि पूजन। 2 गांवों को जोड़ने बाले करीब 2 किलोमीटर कच्चे मार्ग से बरसात में ग्रामीणों को परेशानी आती थी जिसकी लंबे समय से ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही थी, ग्रामीणों की मांग को विधायक संजीव सिंह ने भूमि पूजन कर पूरा किया। सड़क बनने के बाद 2 गांव को ही नहीं बल्कि कई गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन बनवाने की बात भी कही, इसके अलावा विधायक संजीव सिंह ने पेवली पहुंचकर मुख्य मार्ग पर प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया तो वही ग्रामीणों की मांग पर बिजली समस्या को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने की बात भी कही। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह के अलावा जनपद अध्यक्ष पति रामकेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य पति नीतू आड़तियां, जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर उर्फ पप्पू कंछेदीलाल नेता, सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सरपंच सचिव एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत रिपोर्ट।




