कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का शत् प्रतिशत निराकरण करने दिए निर्देश।

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का शत् प्रतिशत निराकरण करने दिए निर्देश।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर विकास केमोर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा कर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का शत् प्रतिशत निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण में फोकस करें। सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें। शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनका निराकरण तय समय सीमा में करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आईगोट (IGOT) कर्मयोगी पोर्टल अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और कार्य में प्रगति लाएं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख सभी कार्यालयीन कार्यों में ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त कार्यालय की सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई, खाद की उपलब्धता, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा, सीएम एवं सीएस मॉनिट, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।