“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत मंत्री राकेश शुक्ला ने किया पौधरोपण।
धरती का श्रृंगार एवं जीवन का आधार हैं वृक्ष - नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला।

धरती का श्रृंगार एवं जीवन का आधार हैं वृक्ष – नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत मंत्री राकेश शुक्ला ने किया पौधरोपण।
शा. कन्या उमावि मेहगांव की उत्कृष्ट छात्राओं को किया सम्मानित।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय मेहगांव में पौधरोपण किया।
उन्होंने शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय मेहगांव परिसर में आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय की 10वीं एवं 12वीं की उत्कृष्ट छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित भी किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने संबोधित कर कहा कि इस संसार में मां से बड़ा कोई नहीं है इसलिए सभी लोग अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसे सुरक्षित रखें।
उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों से ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधरोपण करने का आव्हान करते हुए कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार एवं जीवन का आधार हैं, जब हम ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ से रोपेंगे तो हमारा विशेष रूप से भावनात्मक जुड़ाव होने से उस पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगे। जिसके परिणामस्वरूप पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकेंगे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि विद्यार्थियों को उच्च सपने देखने चाहिए लेकिन इस तरह के महान सपनों के अनुरूप भक्ति होनी चाहिए। अच्छी शिक्षा हमें एक सफल जीवन जीने में सक्षम बनाती है, हमारी बुद्धि, कौशल, ज्ञान को बढ़ाती है और हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है। अपने लक्ष्य का चयन पूरी निष्ठा से ध्यानपूर्वक करें ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की निराशा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय स्टॉफ, गणमान्य नागरिक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।




