No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मालनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव

मालनपुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मालनपुर क्षेत्र में सैकड़ों भक्तों द्वारा जय श्रीराम के नारे के साथ मन्दिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उद्योग क्षेत्र की इकाई जय मारुति में भजन संध्या आयोजन कराया गया, जिसमें बाहर से कलाकार आए।
हनुमान जन्मोत्सव पर मालनपुर के समस्त क्षेत्रवासियों ने गुरीखा चौकी हनुमान मन्दिर पर जन्मोत्सव मनाया। मन्दिर को फूलों से सजाया गया और हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया एवं सुंदरकांड पाठ व कीर्तन भजन किया एवं जगह जगह मन्दिरों पर विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। गुरीखा चौकी स्थित हनुमान मन्दिर पर समस्त भक्तजनों ने हवन पूजन कर हनुमान जी की रथ यात्रा निकाली, जोकि 719 हाइवे से होकर गुरीखा होत हुए लटकन पुरा से हनुमान मन्दिर पर आकर समापन हुई। रथ पर श्रीराम स्वरूप में बैठे छोटे-छोटे बच्चे लक्ष्मण, माता जानकी, हनुमान जी का रथ मन्दिर पर पहुंचकर सभी ने भगवान की आरती उतार कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया। सैकड़ों भक्तों ने प्रभु के भजनों का आनंद लिया। क्षेत्र में हनुमान जयंती पर भक्तों में उत्साह है और लोगों के घरों में भी रामायण पाठ के आयोजन किए गए।

a

Related Articles

Back to top button