No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मादरे वतन हिन्दुस्तान की तरक्की के लिए सभी हज यात्री दुआ करें : प्रो. अली

भिण्ड। आप सभी का हज अल्लाह कबूल फरमाए, आप अपने हिन्दुस्तान के लिए खुशहाली और अमन के लिए हज के दौरान मक्का मदीना में दुआ करें। यह उदगार हज यात्रियों की ट्रेनिंग के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रो. इकबाल अली ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनित मिश्रा ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक मप्र हज कमेटी के सदस्य काजी फुरकान नवी ने की। कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्य सैयद साकिर अली एवं हशमत अली ने संपन्न कराया। हज यात्रियों में डॉ. परवीन, शहीद खान, शरीफ खान, सलीम खान, सिराज खान, फातिमा, आमना, अनीशा, आजमल, सुलेमान, हनीफ, रुखशाना, अफरोज आदि कुल 14 हज यात्री भिण्ड जिले से हज 2023 के लिए मक्का मदीना रवाना हो रहे हैं, यह यात्रा 28 जून को संपन्न होगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाजी अजीज खान, काजी आदिल, इमाम, अब्दुल अजीज, हमीद उमरी, इमाम इशाक खान, इकबाल अहमद, मो. शाहिद सिद्दीकी, बसीर खान, काजी अमान, काजी आकिब, हाफिज याकूब, भूरे खान, असलम बारसी, अखलाक अहमद, जमील अहमद जेडी, अकरम अहमद, उस्मान खान आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार काजी आदिल ने किया।

a

Related Articles

Back to top button