No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पांच अपराधियों पर 12 हजार 500 का इनाम घोषित

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने पांच अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है उनमें शिवम पुत्र हीरालाल जाटव निवासी भीमनगर थाना कोतवाली, राधाचरण पुत्र रामभरोसे जाटव एवं सचिन पुत्र राधाचरण जाटव निवासीगण ग्राम खेरियातोर थाना मेहगांव, शिवानी पत्नी देवेन्द्र जाटव निवासी नरीपुरा थाना फूफ एवं सावित्री पत्नी राधाचरण जाटव निवासी ग्राम खैरियातोर थाना मेहगांव सभी पर 2500-2500 रुपए सहित कुल 12 हजार 500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया है।

a

Related Articles

Back to top button