No Slide Found In Slider.
अपराध

मेहगांव पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 3 माह पहले हुई थी फकीर की हत्या।

भिंड/मेहगांव पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दिनांक 25/10/21 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि कोंहार बम्बा के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नाले में पड़ी है। सूचना पर मर्ग कायम किया गया। जाँच के दौरान मृतक की पहचान गफ्फार पुत्र हासिम शाह निवासी रिठोराकला थाना रिठोरा जिला मुरैना के रूप में हुई। परिजनों से जानकारी प्राप्त हुई की गफ्फार शाह बाबा हरे कपड़े धारण कर भिक्षावृति का काम करता था। तथा झाड़ फूंक का काम भी करता था। वह दिनांक 20/10/21 को अपनी टीवीएस लूना क्रमांक से घर से शाम 5 बजे निकला था उसके बाद रात 8 बजे तक आखिरी बार उसके बेटे आशिक शाह से सम्पर्क हुआ उसके बाद मोवाईल बंद हो गया। जाँच के दौरान घटना स्थल की परिस्थिति तथा मृतक के गले में तोलिया बंधी व गठान लगी थी जिससे मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होने से अपराध धारा 302,201 भादवि कायम किया गया। भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे, एसडीओपी मेहगांव आर0के0एस0 राठौर के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेकर प्रकरण के निकाल हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। उक्त दिशा निर्देशो एंव विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य व पुलिस सूचना तंत्र से शेर सिंह का पुरा थाना मेहगाँव निवासी दो आरोपियों पर शक पुख्ता होता चला गया कि इनके द्वारा ही घटना की जा सकती है तथा मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की संदेही व्यक्ति उदयपुर राजस्थान में रह रहे है। अतः एक टीम रवाना कर उदयपुर से दोनों संदेहियों को पकड़ा गया व थाने लाये पूछताछ के दोरान दोनों आरोपियों ने बताया कि बाबा गफ्फार हमारे गाँव में भिक्षा मांगने के लिये आता जाता था। तो इसी दौरान हम लोगों का परिचय हो गया। बाबा व हम लोग शराब पीने के शौकीन थे। व हम लोगों में आपस में हंसी मजाक भी हो जाया करती थी। दिनांक 20/10/21 को टेसू की पूनो का समय था बाबा से हम दोनों की बातचीत हुई गफ्फार बाबा ने कहा मैं आज मेहगाँव आऊँगा। फिर हम तीनों हाट बाजार में मिले व देशी शराब ठेके से शराब ली व बाबा की टीवीएस लूना पर बैठकर कोंहार बम्बा पर गये वहाँ दारू पी वहाँ पर बातचीत चलती रही हंसी मजाक होती रही, इसी बीच बाबा ने नशा होने पर हम लोगों को गाली देने लगा तो हमने गाली देने से मना किया लेकिन बाबा नही माने तो हम दोनों ने बाबा का हाथ पकड़ लिया व उनके गले में पड़ी साफी से गलत हस्तियों को बंबा के किनारे पटक दिया थोड़ी देर बाद साईं बाबा कुछ नहीं बोले उनकी मौत हो गई फिर हम लोग घबरा गए उनको और उनके कपड़ों को नाली में पटक उनकी टीवीएस लेनोवो मोबाइल लेकर घर चले गए इस कार्रवाई में सराहनीय बीएस तोमर थाना प्रभारी मेहगांव उप निरीक्षक परशुराम अहिरवार प्रधान आरक्षक 544 प्रदीप पचौरी आरक्षक 14 धीरज सिकरवार 1087 प्रदीप तोमर 611 मुनेश सिंह तोमर आरक्षक 1133 गौरीशंकर साइबर सेल आरक्षक आनंद दीक्षित एवं थाना मेहगांव पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button