No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

घर में घुसकर महिला के साथ छेडखानी, मामला दर्ज

भिण्ड। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमसारा में अपने घर के आंगन में सो रही विवाहित महिला के साथ पड़ौस में रहने वाले युवक ने छेडखानी कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354ख, 457 ताहि के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जमसारा निवासी 26 वर्षीय फरियादिया ने अपने पति के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे मैं अपने घर में सास-ससुर को खाना खिलाकर आंगन में अपने बच्चों के साथ सो रही था तथा सास-ससुर कमरे में सो रहे थे, तभी हमारे पड़ौस में रहने वाला आरोपी विकास पुत्र नाथूराम शर्मा घर में घुस आया और गंदी नीयत से छेडखानी करने लगा। जिससे मेरी नींद खुल गई और चिल्लाने पर मेरे सास-ससुर भी आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी विकास भाग गया। मेरे पति अहमदाबाद में काम करते हैं, जब इस घटना की जानकारी मैंने अपने पति को फोन पर दी तो वे शनिवार को घर आए। तब पति के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ने शुक्रवार को भी दोपहर में भी मेरे साथ छेडखानी की और धमकी देकर कहा कि कोर्ट मैरिज करके आई हो, तुम्हारा तो मुझे सब पता है। देखता हूं कि कैसे रिपोर्ट करती हो।

a

Related Articles

Back to top button