No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भीमनगर चौराहे से विवेकानंद स्कूल तक बनेगी बीटी रोड

विधायक संजीव सिंह ने 65.64 लाख की रोड का किया भूमिपूजन

भिण्ड। शहर के भीमनगर चौराहे से संत विवेकानंद स्कूल तक 65.64 लाख की लागत से निर्मित होने जा रही बीटी रोड का शुक्रवार को विधायक संजीव सिंह ने भूमिपूजन किया।
यह रोड वर्षों से कच्ची पड़ी थी, गर्मी के मौसम में धूल के गुब्बारे बनते थे और बारिश में इस रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता था। शहर से लगी हुई रोड बनने में नहीं आ रही थी। स्थानीय लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग पर विधायक ने नगर पालिका परिषद के माध्यम से यह बीटी रोड स्वीकृत कराई, जिसका आज भूमिपूजन किया। इसके बाद विधायक ने वार्ड क्र.चार में भीमनगर में लाड़ली बहना योजना की स्वीकृत पत्र वितरित किए। विधायक ने कहा कि कल शाम छह बजे तक आप सभी बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए आ जाएंगे, जिससे महिला सशक्तिकरण को संबल मिलेगा।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद वीरेन्द्र कौशल, तरुण शर्मा, उपेन्द्र राजौरिया, जण्डेल सिंह, सुनील कौशल, रामदास श्रीवास, धर्मसिंह भार्गव, नीतू आड़तिया, अजीत सिंह, मुन्नालाल जैन, रामदुलारे नरवरिया, बंटी पाराशर, स्वरूप सिंह तोमर, प्रेमादेवी पाराशर, राममूर्ति श्रीवास, गीता शर्मा, हेमा जैन, मंजू जैन, आशा जैन, रामबेटी श्रीवास, आनंदी ओझा, नीतू श्रीवास, रितू जैन, उमा ओझा, मंजू नरवरिया, ममता नरवरिया सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button