No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

रामदत्त शर्मा बने भिण्ड जिला संयोजक

भिण्ड। पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति भिण्ड की बैठक रविवार को शिव उत्सव वाटिका अटेर रोड भिण्ड में पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथि एवं जिलाध्यक्ष भिण्ड रमेशबाबू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस पेंशनर एसोसिएशन भिण्ड, पेंशनर एसोसिएशन मप्र भिण्ड, पेंशनर समाज संघ भिण्ड, विद्युत पेंशनर एसोसिएशन भिण्ड, पेंशनर एसोसिएशन रावतगुट, नगर निगम पेंशनर संघ आदि कुल 11 पेंशनर संगठन एकत्रित हुए।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मोहन सिंह कुशवाह ने संयुक्त संघर्ष समिति बनाने का उद्देश्य एवं मुख्य लंबित मांगो पर भी विस्तृत से बताया कि पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित किया जाए। केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए। 80 वर्ष की आयु पूरी होने के उपरांत 20 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि किए जाने का प्रावधान है जिसमें संशोधन कर 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत, 70 पर 10 प्रतिशत, 75 पर 15 प्रतिशत और 80 पर 20 प्रतिशत वृद्धि स्वीकृत की जाए। आयुष्मान योजना पेंशनर को लागू की जाए, जब तक लागू नहीं होती है तब तक बीमारी का एक हजार रुपए प्रतिमा भत्ता दिया जाए। 32 माह और 27 माह का लंबित राहत राशि का एरियर तुरंत भुगतान किया जाए।
तदुपरांत जिला संयोजक बनाए जाने कीचर्चा की गई। इसी संदर्भ में पुलिस पेंशनर संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह बघेल ने रामदत्त शर्मा को जिला संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव विजय दैपुरिया ने समर्थन किया। कुल 11 पेंशनर संगठनों ने भी सर्वसम्मति से रामदत्त शर्मा का समर्थन किया। मुख्य अतिथि कुशवाहा द्वारा पेंशनर्स का उपस्थित जन समुदाय से हाथ उठाकर समर्थन करने का मांग की गई। सभी पेंशनर्स ने एकमत होकर के रामदत्त शर्मा का समर्थन किया। बैठक को रमेशबाबू शर्मा, आनंद माधव तिवारी, रविशंकर मिश्रा, मुन्नालाल शर्मा, विजय सिंह भदौरिया ने भी संबोधित किया। नवनिर्वाचित संयोजक जिला भिण्ड रामदत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में गंगासिंह भदौरिया, कालीचरण शर्मा, संतकुमार जैन, राधाकांत शर्मा, नारायण स्वरूप शर्मा आदि उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button