No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हेल्पलाइन शिकायतों का अधिकारी समयसीमा में निराकरण करें

कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर कई अधिकारियों को नोटिस एवं वेतन काटने के निर्देश दिए

भिण्ड। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय-सीमा में करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए नगरीय निकाय अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने पर समस्त नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग एवं वित्त विभाग अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने पर पशुपालन विभाग एवं वित्त विभाग टीम की तारीफ की। उन्होंने राजस्व विभाग अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति ठीक नहीं पाए जाने पर प्रतिदिन पटवारियों की बैठक लेकर एक सप्ताह में शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमपीईबी, पीओ डूडा, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टि प्रतिशत से कम होने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने एवं समयावधि में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले नगरीय निकाय सीएमओ का एक-एक सप्ताह का वेतन काटने नोटिस जारी कर दो हफ्ते में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम में हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था करने एवं एसएडीओ की बैठक कर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। उन्होंने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत डीबीटी इनेबल्ड पेंडेंसी को शीघ्र क्लियर करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

a

Related Articles

Back to top button