No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अषाढ़ माह का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व : रामदास महाराज

अषाढ़ महीने का आखिरी मंगलवार को दंदरौआ धाम पहुंचे लाखों श्रद्धालु

मेहगांव। अषाढ़ माह का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व माना गया है, क्योंकि पूजा-पाठ के लिहाज से यह माह काफी खास होता है, इस पूरे माह भगवान विष्णु और भगवान शिव की अराधना की जाती है। सबसे महत्वपूर्ण है कि आषाढ़ माह में ही देवशयनी एकादशी आती है और इस दौरान भगवान विष्णु धरती का कार्यभार भोलेनाथ को सौंपकर योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं। इसी महीने से चातुर्मास प्रारंभ होते हैं, चातुर्मास के चार महीनों में साधु संत एक जगह रुककर व्रत, यज्ञ, पूजा पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। आषाढ़ का महीना सभी प्रकार से विशेष फल दाई होता है, इसलिए प्रत्येक मानव जीवन को पुण्य कार्य करके अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए। यह उदगार दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास जी महाराज ने अषाढ़ महीने का आखिरी मंगलवार को दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुुमान जी के दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

हनुमान लोक बनने की चल रही प्रक्रिया

महंत रामदास महाराज ने बताया कि दंदरौआ धाम को हनुमान लोक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिससे आए दिनों श्रृद्धालुओं की संख्या बढऩी है। प्रशासन को अति शीघ्र ये छोटी पूरी समस्याओं को निपटाना चाहिए।

प्रशासन के सुस्त रवैए से डॉक्टर हनुमान के गर्भ गृह में घिरा पानी

महंत रामदास महाराज ने बताया कि गांव में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे हर बार यही स्थिति बनती। बरसात अधिक होती है तो मन्दिर के गर्भ, पार्क एवं भण्डारा कक्ष में चारो और पानी भर जाता है। जिससे श्रृद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रास्ते में और बाहर परिसर में भी पानी भरने से वाहन फिसलते हैं। हम शासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द अच्छी गुणवत्ता का नाला निर्माण कराया जाए, जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो।

इनका कहना है-
आपने मेरे संज्ञान में लाया है, मैं दिखवा लेता हूं, जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
राकेश खरे, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत भिण्ड

a

Related Articles

Back to top button