जमीनी विवाद पर किसान की पीट-पीट कर की हत्या
गोहद जनपद के एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिलौनी का मामला

गोहद। भिण्ड जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोनी में सरकारी भूमि को जोतने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डण्डों से हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302, 147, 148, 149, 323, 294, 506, 34 भादंवि एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी महाराज सिंह पुत्र भगरीलाल जाटव निवासी ग्राम बीलोनी ने पुलिस को बताया कि मैंने तथा मेरा भाई कुंवर सिंह पुत्र भगरी लाल जाटव उम्र 40 वर्ष ने सुरेन्द्र सिंह तोमर की जमीन को बंटाई पर लिया है। उसे भूरे गुर्जर, ऐलकार गुर्जर आदि रोक रहे थे कि तुम उसकी जमीन को क्यों बटाई पर कर रहे हो। मैंने उक्त जमीन की सोमवार को गुडाई की थी। इसी बात पर से मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे मेरा भाई कुंअर सिंह आंगनबाडी में बच्चों के पढ़ाई लिखाई के कागज लेकर जा रहा था। आंगनबाडी के पास ही वर्तमान सरपंच एलकार सिंह, सूरा एवं भूरा पुत्रगण प्रकाश गुर्जर निवासी बिलोनी, रामवीर का लडका निवासी रते का पुरा, भूरा निवासी रते का पुरा, राहुल गुर्जर निवासी रानीपुरा मुरैना ने एकराय होकर कुंअर सिंह की लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। घायल को उपचार के लिए गोहद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला मुख्यालय से भी काफी संख्या में पुलिस फोर्स गोहद पहुंचा। यहां तहसीलदार ने बताया कि शासन द्वारी जारी प्रावधान से मदद की जाएगी। वहीं एसडीओपी ने बताया कि घटना में जो भी अभियुक्त शामिल हैं, पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दविश दी जा रही है।



