No Slide Found In Slider.
खेल

“मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता अभियान के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन।

“मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता अभियान के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन।

भिंड में “मैं हूं अभिमन्यु” द्वितीय जागरूकता अभियान के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दरअसल
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक के लिए महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषो का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु शुरू हुए विशेष जागरूकता अभियान ” में हूं अभिमन्यु द्वितीय” का शुभारंभ जिला भिंड में किया गया , इस क्रम में 2 अगस्त को अभियान के दूसरे दिन कर्नल जगदीश राव कमांडेंट 30 एम पी बटालियन द्वारा जन जागरुकता मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी , एनएसएस के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एवं स्कूल के बच्चो द्वारा मिनी मैराथन में भाग लिया गया।मिनी मैराथन की शुरुआत इटावा चुंगी से प्रारंभ होकर एमजेएस कॉलेज के सामने रेस्ट हाउस पर कुल 3 किलोमीटर पर समाप्त की गई, महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम , द्वितीय , तृतीय आए बच्चों को 15 अगस्त के दिन पुरुस्कृत किया जायेगा। मैराथन समाप्ति के बाद, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा जिला भिंड पूनम थापा शर्मा द्वारा अभियान का मूल उद्देश्य बताया गया, शपथ दिलवाई गई,बालक बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे अपराधो एवं ऐसे अपराधो की रोकथाम हेतु बने कानूनों के बारे समझाया,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100,चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 आदि का प्रचार प्रसार किया, एवं साथ ही अभियान के दौरान जारी किए गए स्टिकर्स, पोस्टर्स , वितरित किए गए उनको सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए गए ,एवं सभी को आसपास घटित होने वाले अपराधो के बारे तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया, एवं अभिमन्यु का शेल्फी कट आऊट प्वाइंट लगाया गया, समस्त कारवाही में महिला सुरक्षा शाखा का स्टाफ, महिला थाना का स्टाफ ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नव जीवन संस्था द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गईं।

a

Related Articles

Back to top button