खेल
बिजपुरी विशाल दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे बसपा नेता रक्षपाल सिंह।

बिजपुरी विशाल दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे बसपा नेता रक्षपाल सिंह।
भिंड जिले के बिजपुरी गांव (गालव ऋषि आश्रम) मैं चल रही सुप्रसिद्ध विशाल दंगल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अलावा कई अन्य प्रदेशों के पहलवान भी कुश्ती में हाथ आजमाने के लिए आए हैं बिजपुरी का दंगल ऐतिहासिक दंगल माना जाता है, इस दंगल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं, भिंड विधानसभा से संभावित प्रत्याशी एवं बसपा के युवा नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह भी 21 सिंतवर को भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिजपुरी के विशाल दंगल में शामिल होकर 2 पहलवानों को कुश्ती के लिए आमंत्रित कर हाथ मिलबाया एवं कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सप्रेम भेंट के रूप में 5100/- रूपये की सहयोग राशि भी प्रदान की।




