देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का 100 वर्ष की आयु में निधन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता 100 साल की उम्र में निधन।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी मां के निधन के बाद गांधीनगर गुजरात पहुंचे जहां मां को श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार में मां की अंतिम यात्रा को कंधा भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीरा बा के निधन के बाद ट्वीट कर कहा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम।बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद तमाम राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त कीं।




