पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना सरायछौला एवं थाना स्टेशन रोड का किया गया औचक निरीक्षण ।

पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना सरायछौला एवं थाना स्टेशन रोड का किया गया औचक निरीक्षण ।
पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 27-28.12.23 को दरम्यानी रात को पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना स्टेशन रोड व थाना सरायछौला का औचक निरीक्षण किया गया, उक्त औचक निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेख अवलोकन किया गया एवं थाना हवालात की सुरक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने हेतु थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया तथा रात्रि डयूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सर्दी के मौसम में संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी गश्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। माह दिसंबर वर्ष का अंतिम माह होने के कारण लंबित अपराधों / मर्ग / चालानों एवं अन्य शिकायत जांचों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारीगण एवं उपस्थित विवेचकों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान थाने पर उपस्थित जो अधिकारी / कर्मचारी निर्धारित वर्दी में थे, उन्हें ड्यूटी के दौरान निर्धारित वेश-भूषा धारण कर उत्तम टर्नआउट में रहने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनर्रावृत्ति पाई जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।भविष्य में भी इस प्रकार थानों / चौकियों के औचक निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




