No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वीर गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई

मेहगांव। वीर गुर्जर महासभा द्वारा गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मेहगांव में वार्ड क्र.15 में उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके मनाई।
इस अवसर पर आखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज के सम्राट थे, इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं। पृथ्वीराज विजय महाकव्य संस्कृत महाकव्य भी कहा जाता है। पृथ्वीराज विजय महाकव्य में तराईन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की मुहम्मद गौरी पर विजय का वर्णन है। इसमें तराईन के द्वितीय युद्ध का उल्लेख नहीं है। इसकी रचना लगभग 1191-92 में पं. जयानक नामक कश्मीरी कवि ने की, जोकि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज के राज कवि थे। गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 1206 (1149 ईस्वी) में हुआ था। इसका वर्णन पृथ्वीराज विजय महाकव्य के सर्ग 7 के स्लोक नं.50 में मिलता है। कार्यक्रम में निरंजन सिंह, कल्याण सिंह, सत्यभान सिंह, अमित सिंह, कोमल सिंह, सत्यपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, अरविन्द सिंह ऊर्फ भोलारामू गुर्जर, शिवम छवाई, कृष्णा छवाई, श्यामू गुर्जर, करण गुर्जर, राधे गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button