No Slide Found In Slider.
अपराध

सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को नगदी सहित पकड़ा।

थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस द्वारा जुआ की फड़ पर दविश देकर 05 जुआरियों को पकड़ा जिनके कब्जे से 10250/- रु0 व 52 ताश की गड्डी जप्त की गई।

भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार के निर्देशन में सीएसपी निशा रेड्डी के मार्ग दर्शन में चलाये गये जुआ सट्टा की धडपकड हेतु अभियान में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रविन्द्र शर्मा की टीम को मिली सफलता।

आज दिनांक 1.02.23 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी गल्ला मण्डी 4 मे जुआरी फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है उपरोक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया टीम के द्वारा फड़ पर दविश देकर 05 जुआरी पकड़े जिनके कब्जे से 10250/- रु. नकद व एक 52 ताश की गड्डी जप्त की गई कुल मशरुका 10250/- रु. जप्त किये गये।

सराहनीय भूमिका निरी. रविन्द्र शर्मा, उनि रवि तोमर, उनि आशीष यादव, प्रआर.461 त्रिवेन्द्र सिंह, प्रआर. 87 गौरव मिश्रा, प्रआर.665 कमल सिंह, प्रआर.883 दीपक सिकरवार, आर. 137 गिर्राज यादव, आर. 176. राहुल राजावत, आर.89 राहुल सिकरवार, आर. वाहन चालक इन्द्रपाल की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button