No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तालाब में नहाते समय बच्चे की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली

मालनपुर। नगर परिषद मालनपुर वार्ड क्र.12 में बीजासन मन्दिर के पास बने तालाब में नहाने गए पांच साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। जिससे घर में शादी की खुशियां मातम में बदली गईं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5:30 बजे करीब घर से पास में बने बीजासेन मन्दिर के पास बने तालाब में नहाने के लिए गए बच्चों में से एक की मौत हो गई। गर्मी ज्यादा होने के कारण बच्चे तालाब में नहाने गए थे, नहाते समय फैजल पुत्र समीर खान उम्र पांच साल की डूबने से मौत हो गई, परिवार के दो बच्चे और थे। बता दें कि मालनपुर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष शोबद खान के घर भात की तैयारी चल रही थी, क्योंकि अपने सगे के यहां शादी थी, सो भात देने जाना था। शाम 6:30 बजे बच्चे को परिवार वालों ने ढूंढना शुरू किया तो साथ गए बच्चों ने बताया कि हम लोग मन्दिर के पास बने तालाब में नहाने गए थे, घर वालों जब तालाब में जाकर देखा तो बच्चा डूबा हुआ था। शादी में आए रिश्तेदार ने जब तालाब में कूदकर देखा तो बच्चा सिर के बल जमीन में मिट्टी में गढ़ा हुआ था। बाहर निकालकर आनन-फानन में ग्वालियर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

a

Related Articles

Back to top button