नगर पालिका में नामांतरण अधिकार को लेकर भाजपा एवं उसके समर्थित पार्षद और अध्यक्ष उपाध्यक्ष ही आमने-सामने।

नगर पालिका बैठक में नामांतरण मुद्दे को लेकर भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग।भिंड न.पा.में नामांतरण का अधिकार अब सीएमओ को।पार्षदों के द्वारा वोटिंग के तहत प्रस्ताव जारी।
भाजपा पार्षदो एवं भाजपा समर्थित पार्षदों ने की भाजपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ वोटिंग।
नामांतरण को लेकर नगर पालिका में हंगामा।
भाजपा पार्षदों को कांग्रेस पार्षदों ने किया गुमराह -उपाध्यक्ष नगर पालिका।
भिंड नगर पालिका में मीटिंग के दौरान हंगामा देखने को मिला, मीटिंग में नामांतरण प्रक्रिया को लेकर जमकर बहस हुई, पहले कमर्शियल नामांतरण का अधिकार अध्यक्ष के पास और नॉन कमर्शियल नामांतरण का अधिकार उपाध्यक्ष के पास था, जिसका विरोध कुछ दिनों से चल रहा था, वही भाजपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का विरोध बीजेपी के पार्षद एवं समर्थित पार्षद ही करते नजर आए, नामांतरण प्रक्रिया को लेकर पार्षदों के द्वारा वोटिंग कराई गई, जिसमें उपाध्यक्ष के पक्ष में 16 वोट और विपक्ष में 18 वोट डाले गए, वोटिंग के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पास यह अधिकार न रहते हुए पार्षदों की टीप पर सीएमओ के द्वारा होगा यह बात निर्दलीय पार्षद दीपक शर्मा के द्वारा कही गई वहीं भाजपा नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु सिंह भदौरिया का कहना है कि कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पार्षदों को गुमराह किया गया है।




