वन्यजीव नीलगाय के मॉस को पुलिस ने पकड़ा, स्कूटी पर सवार महिला आरोपी के कब्जे से मांस बरामद।

वन्यजीव नीलगाय के मॉस को पुलिस ने पकड़ा, स्कूटी पर सवार महिला आरोपी के कब्जे से मांस बरामद।
भिंड में वन्य जीव नीलगाय के मांस को स्कूटी से बिक्री करने जा रही है महिला को देहात पुलिस ने दबोचा। देहात थाना प्रभारी मुकेश कुमार को सूचना मिली कि एक महिला नीलगाय का मॉस लेकर भिण्ड तरफ आ रही है। सूचना की तस्तीक करते हुए तुरन्त भारौली तिराह पर पुलिस वल भेजा गया थोड़ी देर बाद स्कूटी पर सवार एक महिला बोरी मे कुछ लाती हुई दिखी, स्कूटी रुकवाकर जब महिला से पूछताछ की तो महिला के द्वारा बताया गया कि बोरी में वन्य जीव नीलगाय का मास है, पुलिस के द्वारा स्कूटी सहित महिला को थाने लाया गया तथा वनविभाग को सूचना दी गई, वनविभाग परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन मे कार्यवाही के लिए महिला वन आरक्षक सहित टीम भेजी गई, टीम ने कार्यवाही कर स्कूटी और वन्य जीव नीलगाय के मॉस को जप्त कर महिला आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर, जॉच पढ़ताल शुरू कर दी गई।




