रिठौरा पुलिस ने अवैध खण्डों का परिवहन करते हुए 1 आरापी को गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से 1 ट्रेक्टर / ट्रॉली जप्त की।

थाना रिठौरा पुलिस द्वारा अवैध खण्डों का परिवहन करते हुए 01 आरापी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 ट्रेक्टर / ट्रॉली कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये की जप्त कर कार्यवाही गई।
पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में रेत व पत्थर का अवैध रूप से परिवहन, उत्त्खनन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिला मुरैना के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को चंबल नदी के अवैध रेत/पत्थर परिवहन / उत्खनन/भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दौहरे थाना प्रभारी रिठौरा को आज दिनांक 28.06.24 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम पढ़ावली गढ़ी पर से ट्रेक्टर के माध्यम से खण्डो का अवैध परिवहन किया जा रहा उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रिठौराकलां द्वारा मय हमराह टीम के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो सामने से एक टैक्टर नीले रंग का नम्बर का स्वराज टैक्टर आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा गया एवं उक्त ट्रेक्टर मे लगी ट्राली से भरे सफेद खण्डो को मौके से धारा 379,414 भादवि, 21(1), 4 (1) खान एवं खनिज (विकाश का विनयमन) अधिनियम 1957 के तहत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दौहरे थाना प्रभारी रिठौरा, सउनि कमल सिंह दौहरे, प्र.आर. 19 अरूण राजावत, प्र. आर. 228 शिशुपाल प्रआर 392 सुबोध भटेले, प्रआर. 1403 ओमवीर सिंह, प्रआर. 733 रूस्तम सिंह, आर. 1165 अनिल सिंह, आर. 223 अभिषेक सिंह, आर. 664 इन्द्रजीत सिंह, आर. 1298 प्रदीप सिहं, की सराहनीय भूमिका रही।




