भारत बंद का भिंड में भी दिखा मिला जुला-असर, जिला प्रशासन एवं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था से शांति पूर्ण रहा बंद।

भारत बंद का भिंड में भी दिखा मिला जुला-असर।
भिंड में भी भारत बंद का दिखा मिला जुला असर, बसपा नेता दिलीप बोद्ध ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण और क्रीमी लेयर बनाने की राज्य सरकारों को अनुमति देने के संबंध में बहुजन समाज पार्टी ने देशव्यापी भारत बंद बुलाया है।
भारत बंद का भिंड जिले में भी दिखा मिला-जुला असर देखने को मिला है, कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा तो कुछ दुकानें खुली रहीं।
भारत बंद को भिंड में बसपा सहित कई संगठनों ने पुरानी गल्ला मंडी से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में बंद के ऐलान के बाद पुलिस जिले भर में अलर्ट पर रही। भारत बंद के दौरान कोई उपद्रव ना हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पेहरा रहा। क्योंकि 2 अप्रैल 2018 की आरक्षण विरोधी आंदोलन में चंबल में खासी हिंसा देखने को मिली थी जिसमें भिंड ओर ग्वालियर मैं पांच लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल भी हुए थे, साथ ही शासकीय संपत्ति का भी नुकसान हुआ था।
भिंड में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला साथ ही विभिन्न संगठनों द्धारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहा, बसपा नेता दिलीप वोद्ध ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए भिंड पुलिस, जिला प्रशासन एवं व्यापारियों का आभार भी जताया।




