No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर भिंड ने तिरंगे के प्रति सम्मान एवं स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश।

*पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले का करें उपयोग – कलेक्टर*

कलेक्टर भिंड ने तिरंगे के प्रति सम्मान एवं स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश।

मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’, ’हर घर स्वच्छता’ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा तिरंगा यात्रा एवं स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी चौराहा नाले पर किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वच्छता श्रमदान कर जिले वासियों को तिरंगे के प्रति सम्मान और स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। साथ ही सार्वजनिक जागरूकता स्वच्छता न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। साथ ही स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रहने से बीमारियों का खतरा कम होता है। सकारात्मक सोच का विकास होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि शहर स्वच्छ रहेगा तो शहर में रहने वाले सभी लोग स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ मानव अपने देश और नगर की प्रगति में अपना संपूर्ण योगदान दे सकेगा, इसीलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि स्वच्छता में सभी शहारवासी सहयोग और भागीदारी कर शहर को स्वच्छ बनाएं एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें, यह पर्यावरण और जानवरों के लिए बहुत ही हानिकारक है, कपड़े के थैले का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी यह संकल्प लेकर कार्य करें कि भिण्ड जिला भी स्वच्छता की श्रेणी में शामिल हो।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी राजीव जैन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button