भारी बारिश के चलते शासकीय अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का भिंड कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित।

भारी बारिश के चलते शासकीय अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का भिंड कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित।
कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का किया अवकाश घोषित।
भिंड कलेक्टर ने भिंड जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए शास.अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का किया अवकाश घोषित किया है। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का अवकाश का आदेश भी जारी किया है।
*भिंड में हो रही भारी बारिश के चलते अवकाश घोषित!*
भिंड में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को भी परेशानी आ रही थी, कई जगह सड़कों पर स्कूलों में, गली मोहल्लों और घरों में पानी भर गया है, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का 12 सितंबर को अवकाश घोषित का आदेश जारी किया है।
*मौसम विभाग ने भी अलर्ट किया जारी।*
मौसम विभाग ने भी भिंड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भिंड जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है जिसमें लिखा है कि 12 सितंबर को भिंड जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया है, आगे मानसून की स्थिति को देखते हुए अवगत कराया जाएगा।




